2023 में Apple में Job कैसे पाए? Salary, Apply Process, Qualification

Apple जो की दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी में से एक है। Apple नाम सुनते ही हमारे दिमाग में सबसे महँगी गैजेट्स की तस्वीर बनती है। इस कंपनी में जॉब करना सच में अपने आप में एक अनोखी बात है। इसलिए इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा Apple me job kaise paye? तथा Apple में Job पाने के लिए आपके पास कौन से स्किल्सl या डिग्री होने चाहिए और किस तरह कि तैयारी आपको करना चाहिए, पूरी जानकारी देने वाले है।

Apple me job kaise paye

इतनी बड़ी कंपनी में जॉब पाने के प्रोसेस के बारे में बहुत कम लोगों को पता होगा, दोस्तों आइए आपको बताते हैं कि एप्पल कंपनी में जॉब पाने के लिए आपको कौन-कौन से प्रोसेस अपनाने होंगे।

Apple Me Job Kaise Paye?

Apple कंपनी में जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया जाता है।
  • Apple Company में जॉब पाने के लिए एप्पल की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है।

Apply Now

  • यहाँ आप अपना एप्लीकेशन उस Job पद के लिए भेज कर सकते है, जिस पद के लिए आप Apply करना चाहते हैं, इसके लिए सबसे पहले आपके पास Apple ID होना जरूरी है।
  • इस वेबसाइट पर आपको जॉब के लिए पदों के बारे में सारी जानकारी मिलेगी और आप यहीं से Apply कर सकते हैं।
  • इसके अलावा आप LinkedIn और indeed जैसी जॉब एप्लीकेशन पर अपनी प्रोफाइल बनाएं।
  • प्रोफाइल बनाते समय मेल आईडी और फोन नंबर जरूर भरे। इसके अलावा एजुकेशन क्वालिफिकेशन भी भरें।
  • इस तरह की जॉब एप्लिकेशन पर आपसे रिफरेंस मांगा जाता है ,कि आप किस तरह की जॉब करना चाहते हैं।
  • अपनी रेफरेंस भरे और इंतजार करें।
  • सर्च आईकॉन में जाकर अपने लिए जॉब भी सर्च कर सकते हैं।
  • अगर आपको एप्पल कंपनी की जॉब दिखाई दे रही है तो तुरंत अप्लाई करें और रिज्यूम अपलोड करें।
  • मेल आईडी डालने से जॉब की नोटिफिकेशन सीधा आपके मेल पर आएगी।

इस तरह से जब आपके मेल पर नोटिफिकेशन आए तो आप तुरंत अप्लाई करके अपना रिज्यूम अपलोड कर सकते हैं, आपको इंटरव्यू के लिए कॉल आएगा।

इसके अलावा इस कंपनी में जॉब पाने का एक और तरीका है रिफरेन्स, अगर Apple कंपनी में आपके दोस्त ,रिश्तेदार या कोई जान पहचान वाला जॉब कर रहा है तो कंपनी में पद खाली होने पर अगर वह आपके नाम की रिफरेन्स दे तो फिर आपका इंटरव्यू लेकर आपको जॉब दी जा सकती हैं।

Apple Company Me Job Kaise Paye?

Apple Company‌ को Passionate or Happy कर्मचारियों पसन्द है और साथ ही ऐसे Candidate जो fake ना हो।

1# Apple में Job के लिए आपके अपने रिज्यूम तैयार करना होगा। जिसमें आपके Professional skills, Achievements or Personality भी show हो सके और Apple Product की deep knowledge भी होनी जरूरी है।

2# Apple के काम करने का तरीका भी पता होनी चाहिए साथ ही इस रिज्यूम में भी mention होनी चाहिए कि आप Apple company की तार्किक क्षमता में आप कितना यकीन रखते हैं।

3# Apple में Job पाने का बढ़िया तरीका रिफरेन्स को बताया गया है। यानि आपका कोई known person जो Apple में Job करता है तो उसके रिफरेन्स से आपको Job मिलना आसान हो सकता है।

4# आपके पास रिफरेन्स नहीं है तो आप ऑनलाइन अप्लाई करें या LinkedIn पर अपना रिज्यूम post करें।

5# Apply करने के बाद Next step के लिए सेलेक्ट हो जाते हैं तो आपको पता होनी चाहिए कि Apple company में Interview 4 stage तक हो सकती है और hiring process में लगने वाला समय 2 सप्ताह से 4 चार तक हो सकती है। I

6# Interview की 1st stage required के साथ Phone Interview होता है। जिसमे समय 30 मिनट का होता है।

7# इस 30 minutes के राउंड मे आप के पास great impression बनाने का मौका होता है इसीलिए आपको अपने experience, knowledge or रिज्यूम में mention हर एक डिटेल्स को short but effective में explain करना आना चाहिए।

8# आप के पास इन सवालों के भी जबाब होनी चाहिए कि आप Apple में Job क्यों करना चाहते हैं? और आपको क्यों लगता है कि इस पद के लिए आप बढ़िया option है।

9# अगर आप Recruited Suitable Candidate लगे तो आपको Video Interview Face करने के लिए Prepared रहना होगा। इसका मुख्य उद्देश्य टेक्निकल क्षमता, Problem solving skills का पता लगाना होता है।

10# ये राउंड क्लियर करने के बाद next stage team leader से Meeting होता है जो आपके hard और soft skill को test करता है और यह पता लगाता है कि क्या आप team player है?, क्या आप easy going है?, क्या आप real professional है? और ये जानना भी Apple की priority में से एक है कि आप लोगों से कैसे घूलते मिलते हैं, क्योंकि एप्पल को ऐसे कर्मचारियों चाहिए होते है। 

11# जो कर्मचारी कस्टमर के समस्या को easily handle कर सके और उन्हें appropriate advice दे सके । ये last stage panel Interviews होती है जिसमें सेलेक्ट होने के बाद आपको Job मिल जाती है, जिसमें सेलेक्ट होने के बाद आपको Job मिल जाती है।

Apple Company Me Job Salary 

Apple कम्पनी की में सैलरी पैकेज को वार्षिक रखा जाता है, जो भी कर्मचारियों काम करते हैं उनकी शुरुआती सैलरी एक फ्रेशर के रूप में 25000 रूपये से शुरू होती हैं और समय के साथ जब उनका अनुभव बढ़ जाता है तब प्रमोशन के जरिए यह 2 लाख से 3 लाख तक हो सकती हैं।

इसके अलावा  कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों की सैलरी उनके एजुकेशन क्वालिफिकेशन और work area पर भी निर्भर करता है। अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग सैलरी निर्धारित होती है।

यह आपके मेहनत पर निर्भर करेगा आप कितना अच्छा काम करेंगे अगर आप Apple company Head Quarter में जॉब करे तो वह इससे भी ज्यादा सैलरी दी जाती है।

एप्पल कम्पनी में जॉब करने के अन्य तरीके

अगर आप Apple कंपनी को सीधे ज्वाइन न करके, बल्कि experience के लिए ज्वाइन करना चाहते हैं तो उम्मीदवार के लिए इंटर्नशिप का विकल्प भी होता है।

  • Apple Company में Internship

यंग स्टूडेंट जिन्होंने अभी अभी अपनी कॉलेज की डिग्री पूरी की है ,अगर वह Apple कंपनी में इंटर्नशिप करना चाहते हैं तो कंपनी उन्हें मौका देती है। इंटर्नशिप करने के लिए उम्मीदवार के पास प्रोफेशनल स्किल होनी चाहिए, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की नॉलेज आपको Apple कंपनी में आसानी से इंटर्नशिप दिला सकती है।

इंटर्नशिप के दौरान आपको टीम के अंदर रहकर काम करना होगा, इसमें आपको टीम लीडर और बाकी अनुभवी लोगों के साथ सीखने का मौका मिलेगा।

  • Apple Company Me Store Job 

अगर आप Apple कंपनी में स्टोर जॉब का विकल्प देख रहे हैं तो यह काफी अच्छी जॉब होने वाली है, कंपनी ने स्टोर जॉब को तीन कैटेगरी में बांटा है।

  • Sales department 

आप कंपनी के सेल्स डिपार्टमेंट में काम कर सकते हैं ,इनकी सैलरी और पोजिशन भी अच्छी होती है, इसके अलावा प्रमोशन के चांस भी होते हैं। कुछ work experience हो जाने के बाद आप को प्रमोट करके दूसरे डिपार्टमेंट में भी भेजा जा सकता है।

  • Customer Support department 

अपने कस्टमर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कंपनी नेकस्टमर Support डिपार्टमेंट भी बनाया हुआ है, आप चाहे तो इस फील्ड में भी आसानी से जॉब पा सकते हैं, इस फील्ड में काम के दौरान आपको कस्टमर की प्रॉब्लम को सॉल्व करना होगा।

  • Leadership 

Apple कम्पनी में Leadership की पोजीशन को काफी अच्छा माना जाता है इसके अंदर आपको कोई प्रोजेक्ट दिया जाएगा और एक टीम बनाकर आपको लीडर रहते हुए प्रोजेक्ट पर काम करना होगा।

  • Apple Company में Work from home Job

जो उम्मीदवार Apple कंपनी में घर से काम करना चाहते हैं उनके लिए भी कंपनी अच्छे विकल्प देती है।

उम्मीदवार चाहे तो फुल टाइम work from home जॉब कर सकता है इसके अलावा part time Job का ऑप्शन भी होता है। यह पूरी तरह से paid जॉब होती है।

इस पोजीशन के अन्दर आपको Apple care service, कस्टमर care service जैसी जॉब ऑफर की जाती है। आपको कस्टमर से चैट करके उनकी प्रॉब्लम सॉल्व करनी होगी और उन्हें प्रोडक्ट को यूज करने संबंधी बातें बतानी होती हैं।

Apple Comapny Products

एप्पल अपने प्रोडक्ट को सीरीज में लॉन्च करती है। इस कंपनी का सबसे फेमस प्रोडक्ट iphone हैं, जिसने पूरी दुनिया को एक नए तरह के स्मार्टफोन से परिचय कराया। वर्तमान में iphone की 14 सीरीज लॉन्च की गई हैं।

Apple के दूसरे प्रोडक्ट तकनीकी में काफी आगे हैं और user friendly हैं। Apple के फेमस प्रोडक्ट, जो दुनिया भर में इस्तेमाल किए जाते हैं  

  • iPhone (स्मार्टफोन)
  • Mac (कंप्यूटर और लैपटॉप)
  • Apple watch (स्मार्टवॉच)
  • Apple TV (मल्टीमीडिया सेट टॉप बॉक्स)
  • HomePod (स्मार्ट स्पीकर)
  • AirPods (वायरलेस ईयरबड्स)
  • macOS (एपल कंप्यूटर के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम)
  • iOS (ऑपरेटिंग सिस्टम जो iPhone, iPad और iPod touch में उपयोग होता है)

यह कंपनी अपनी हाई क्वालिटी प्रोडक्ट के लिए जानी जाती है। कंपनी अपने प्रोडक्ट के डिजाइन,एंटरप्राइज ग्रेड प्रोटेक्शन पर भी काफी ध्यान देती है।

Apple Company Job Eligibility

  • Apple Well Educated Candidate को ही कंपनी में हायर करती है, इसलिए आपके पास डिग्री होना आवश्यक है।
  • Programming language (Swift, C, C++, Java) की जानकारी का होना आवश्यक है।
  • इसके अलावा अंग्रेजी भाषा की जानकारी और attractive personality का होना भी आपको Apple कंपनी में आसानी से जॉब दिला सकती है।
  • Apple में work करने के लिए आपकी age कम से कम 18 साल होने चाहिए। 
    भले ही आपके पास experience ना हो लेकिन आपके पास अपने Job पद के according एजुकेशन and technology background होना चाहिए।
  • diagonogills skill रखने वाले candidates को Job कि मौका तो काफी बढ़ जाते है अगर आप लोगो को new product introduce करना पसंद करते है तो sales पद के लिए Apply करे
  • अगर आप समस्या solving skills रखते है तो technical support पद के लिए Apply करे और स्टोर को मैनेज करना आपको interesting लगता है तो leadership पद आपके लिए बिल्कुल सही रहगी।
  • Experienced computer scientist होने पर आप software development पद के लिए Suitable रहेंगे।
  • Apple user experience में शामिल होने चाहते हैं तो design team के लिए Apply किजिए
  • आपके field or designed Job पद के बारे में सामान्य इनफार्मेशन के बाद Apple के particular Job field के लिए required degree की बात करते हैं।

Apple Company Me Job Profile & Education Qualification

इस कम्पनी में आपको निम्न पदों पर जॉब मिल सकती है

  • Software

अगर आप एप्पल कंपनी को software developer के रूप में ज्वाइन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास software engineering की डिग्री का होना आवश्यक है, इसके अलावा कम्प्यूटर साइंस के छात्रों को भी मान्यता दी जाती है।

Apple Software Job जैसे Software Engineer IOS एप्लीकेशन Developer, Game development solutions engineer or front end engineer के लिए आपके पास computer science में degree होनी चाहिए और आपको C++, JavaScript , python और SQL जैसी programming skill की stronger knowledge भी होनी चाहिए।

  • Data Analytics

DATA AND ANALYTICS Job के लिए applied math, business analytics intelligence, computer science operation research or statistics में degree हो और इस पद से related skills भी होनी जरूरी है।

  • Information Security

इनफार्मेशन SECURITY Job इनफार्मेशन security Job के लिए आपके पास computer science, ciber security में degree होनी चाहिए साथ ही आपको authentication protocol, cryptography, security architecture and compliance की deep knowledge होनी जरूरी है।

  • Business And Marketing Job

Apple कम्पनी की Business And Marketing की Job को काफी अच्छा माना जाता है। इसके लिए आपके पास BBA (bachelor of business administrative) और MBA (masters in business administrative) की डिग्री का होना आवश्यक है।

  • Educational Job

अगर आप Apple कम्पनी के एजुकेशन department को ज्वाइन करना चाहते हैं तो आपके पास एजुकेशन Instructional Design की डिग्री होनी चाहिए l इस पद के लिए आप डिजाइन हेड के रूप में काम करेंगे।

  • Finance 

 Apple कम्पनी भी अपने finance department को काफी आगे रखती है। अगर आप इस कंपनी के finance department को ज्वाइन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास अर्थसास्त्र की डिग्री का होना आवश्यक है। इसके अलावा जिन छात्रों ने MBA किया है उन्हें भी वरीयता दी जाती है।

  • Machine Learning

MACHINE LEARNING AND ARTIFICIAL INTELLIGENCE Job के लिए आपके पास computer science, computer engineering physics, stastics जैसे related field में master or doctor degree होनी चाहिए और आपको machine Learning algorithm or technology की deep understanding होनी जरूरी है। इसके अलावा C, C++ or python जैसे language में solid programming skill भी compulsory है।

  • Work From Home Job

WORK FROM HOME JobS, Apple company में home based Jobs का option भी मिलता है। यानि आप Apple company के लिए work from home भी कर सकते हैं। ये Job part time or full time पद पर होती है।

इस तरह के Job में आप Apple care, Apple कस्टमर service team के member बनेंगे , और आपका काम होगा phone or chat window पर कस्टमर को Apple software, hardware, services and accessories के बारे में advice देना।

इसके अलावा आप कंपनी को Technical Specialist, Product Manager, Firmware Engineer, Store Leader, DeVos Engineer,के तौर पर भी ज्वाइन कर सकते हैं इसके लिए minimum क्वालिफिकेशन भी मांगा जाता है l इन पदों पर काम करने के लिए उम्मीदवार का इंजीनियरिंग से ग्रेजुएशन होना आवश्यक हैं।

Apple Company Job Interview Full Process 

Apple कंपनी एक व्यक्ति को हायर करने में कम से कम 2 से 3 महीने का समय लेती है, अच्छी तरह से जांच परख कर लेने के बाद ही कंपनी उम्मीदवार हो जॉइनिंग लेटर देती है। Apple कम्पनी मैं इंटरव्यू के स्टेज को 4 भागों में बांटा गया है:

पहला स्टेज:

  • पहला स्टेज फोन इंटरव्यू का होता है, उम्मीदवार जब जॉब के लिए अप्लाई करते हैं तो उनके द्वारा दिए गए कांटेक्ट नंबर पर उन्हें कॉल किया जाता है और उनसे करीब 30 मिनट तक बात करते हुए जरूरी इंफॉर्मेशन ली जाती है।
  • करीब 30 मिनट तक चलने वाले इस फोन कॉल में आपके पास recruiter को इंप्रेस करने का अच्छा मौका होता है, रिज्यूम में आपने अपने बारे में जो भी जानकारी लिखी है उसमें शॉर्ट में एक्सप्लेन करें।
  • अक्सर recruiter उम्मीदवार से पूछते हैं कि “आप Apple कम्पनी में जॉब क्यों करना चाहते हैं”, उम्मीदवार को हमेशा इस सवाल के लिए unique जवाब तैयार रखना चाहिए।
  • अगर आप recruiter को impress करने में कामयाब हो गए, तो फिर आपको अगले स्टेप के लिए तैयार रहना चाहिए।

दूसरे स्टेज:

  • दूसरे स्टेज में technical तार्किक क्षमता और समस्या solving skills की जांच करने के लिए recruiter द्वारा आपको वीडियो कॉल पर इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, या फिर अगर पॉसिबल हो तो आप ऑफिस में जाकर भी इंटरव्यू दे सकते हैं।

तीसरे स्टेज:

  • तीसरे स्टेज में इस राउंड को क्लियर कर लेने के बाद आपको ऑफिस बुलाकर टीम लीडर के साथ मीटिंग फिक्स की जाएगी।
  • मीटिंग में आपकी सॉफ्ट स्किल और हार्ड स्किल की जांच होगी, इसमें आपकी प्रोफेशनल एबिलिटी को देखते हुए आपके व्यक्तित्व की जांच की जाएगी।
  • टीम को लीड करना, सबको साथ लेकर चलना, दोस्ताना व्यवहार, सभी को अपनी बातों से convince कर लेना इत्यादि देखा जाएगा।

चौथे स्टेज:

  • चौथे स्टेज में इस राउंड को क्लियर कर लेने के बाद लास्ट में एक और panel आपका इंटरव्यू लेगी, जिसमें यह देखा जाएगा कि आप कस्टमर की प्रॉब्लम को कैसे सॉल्व करते हैं और जूनियर्स को कैसे हैंडल करते हैं।

सभी राउंड को क्लियर कर लेने के बाद आपसे 1 से 2 महीने तक इंतजार करने को कहा जाएगा। इसके बाद कंपनी की मैनेजमेंट आपस में विचार-विमर्श करके और आपकी तार्किक क्षमता को देखते हुए आपको जॉइनिंग लेटर भेजेगी।

एप्पल कम्पनी में जॉब अप्लाई के लिए महत्वपूर्ण टिप्स 

Apple कम्पनी में की जॉब अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको एक बढ़िया रिज्यूम बनाना होगा, रिज्यूम में अपना नाम,  पता, एजुकेशन क्वालिफिकेशन, work experience और स्किल के बारे में लिखें। रिज्यूम जितना अच्छा होगा आपके जवाब मिलने के चांस उतने ही बढ़ जाएंगे।

Apple कम्पनी में अप्लाई करने से पहले कोशिश करेंगी आपका work experience अच्छा हो कुछ समय लेकर अन्य कंपनियों में काम करके experience बढ़ाने की कोशिश करें।

 इसके बाद अपनी एजुकेशन क्वालिफिकेशन को देखते हुए जॉब के लिए अप्लाई करें, अप्लाई करने के बाद आपके रिज्यूम को देखते हुए इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू में आपकी स्किल और personality की जांच की जाएगी, अगर आप इंटरव्यू पास कर लेते हैं तो फिर आपको कुछ समय बाद joining letter दे दिया जाएगा।

एप्पल स्टोर में किस प्रकार की जॉब होती है?

Apple Store Job में 3 मुख्य केटेगरी होते हैं, जो निम्नलिखित है :

  • Sales
  • Customer support
  • Leadership Opportunities

एप्पल जॉब के कर्मचारी भी अपने काम में Specialist होते हैं और अगर आप इस पद पर excellent perform करते हैं तो आप दूसरे segment में जाने का मौका भी पा सकते है।

Apple Company के बारे में

Apple कम्पनी की शुरुआत 1 अप्रैल 1976 को अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर से हुई थी। वहां पर लॉस ऑल्टोस नाम की एक जगह है और यहीं से स्टीव जॉब्स, स्टीव वोज्नियक, और रोनाल्ड वेर्नर नाम के तीन व्यक्तियों ने कंपनी की शुरुआत की थी।

शुरुआत में, यह कंपनी का मुख्य उद्देश्य कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर, और इलेक्ट्रोनिक्स के प्रोडक्ट की को develop और sale करना था। बाद में कंपनी ने नए प्रोडक्ट्स बनाने पर विचार किया और आज Apple के प्रोडक्ट को दुनिया भर में पसन्द किया जाता हैं।

Apple दुनिया की सबसे महंगी कंपनियों में से एक है कंपनी को अपनी पहली सफलता Apple कंप्यूटर के रूप में मिली, हालांकि एप्पल प्रोसेसर बोर्ड था। तीनों व्यक्तियों में स्टीव जॉब्स chief रहे और उन्होंने कंपनी को आगे ले जाने के लिए बहुत मेहनत की। स्टीव जॉब्स अब इस दुनिया में नहीं है,

5 अक्टूबर 2011 को अमेरिका में उनका निधन हो गया था। उनके निधन के बाद Apple Company ने Tim Cook को अपना CEO बनाया। 24 अगस्त 2011 से Tim अभी तक कंपनी के CEO के रूप में कार्य कर रहे हैं।

एप्पल कम्पनी के अनसुने तथ्य 

Apple कम्पनी को 1 अप्रैल के दिन स्थापित किया गया था, मजेदार बात यह है कि इस दिन को दुनिया भर में मूर्ख दिवस के रूप में मनाया जाता है। 
  • आज के समय में Apple कंपनी का लोगो हुआ सेब” काफी मशहूर है, लेकिन शुरुआती दौर में कंपनी ने लोगो के रूप में न्यूटन की फोटो रखी थी, और अपने एक प्रोडक्ट को भी न्यूटन का नाम दिया था। आज भले ही कंपनी अपने प्रोडक्ट iphone पर निर्भर है, लेकिन शुरुआती दौर में यह प्रोडक्ट न्यूटन पर निर्भर थी।
  • आज भले Apple दुनिया की बड़ी कंपनी है लेकिन इनका शुरुआती दौर मंदी वाला रहा। 1976 में जब कंपनी को पहला ऑर्डर Apple के रूप में मिला तो स्टीव जॉब्स, स्टीव वोज्नियक और रोनाल्ड वेर्नर के पास आर्डर को पूरा करने के लिए पैसे नहीं थे, इन्होंने आर्डर को पूरा करने के लिए अपने सामान बेच डाले थे। जॉब्स ने अपनी पसंदीदा गाड़ी वॉल्सवैगन भी बेच दी थी।
  • 25 साल की उम्र में इस कंपनी से करोड़पति बनने वाले स्टीव जॉब्स को 1985 में कंपनी छोड़नी पड़ी थी हालांकि 1996 में वह वापस आ गए।
  • iphone के प्रोसेसर को वास्तव में भारत की सैमसंग कंपनी ने बनाया है और विशेष बात यह है कि Apple में काम करने वाला हर तीसरा व्यक्ति भारतीय हैं।

FAQs

वर्तमान में Apple के सीईओ कौन है?

टिम कुक ने 24 अगस्त 2011 से Apple कंपनी के सीईओ है, कंपनी के पहले सीईओ स्टीव जॉब्स के निधन के बाद उन्होंने यह पद संभाला।

Apple की नेट वर्थ कितनी है?

Apple की नेट वर्थ जनवरी 2022 के आंकड़ों के अनुसार 3 trillion dollar है।

एप्पल कंपनी के लोगों में “i” का मतलब क्या है?

 “i” एप्पल कंपनी के product में इस्तेमाल होने वाला एक proud symbol है और इसका अर्थ इंटरनेट, इंटरफेस, इंटेलिजेंस से जोड़कर देखा जाता है।

Apple की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

Apple की ऑफिशियल वेबसाइट www.apple.com हैं।

एप्पल कंपनी की स्थापना कब और किसने की थी 

एप्पल कंपनी की स्थापना 1 अप्रैल 1976 को स्टीव जॉब्स, स्टीव वोजनियाक, और रोनाल्ड वेयन द्वारा की गई थी।

Apple कंपनी का लोगो और स्लोगन क्या है?

Apple कंपनी का स्लोगन “Think Different” है।

एप्पल ने अपना फेमस प्रोडक्ट iPhone कब लॉन्च किया था?

एप्पल ने iPhone को 29 जून 2007 को पहली बार लॉन्च किया था। आज इस प्रोडक्ट की 14 सीरीज मार्केट में उपलब्ध है।

यह भी पढ़े:

उम्मीद है आपको यह पोस्ट Apple me job kaise paye?, पसंद आया होगा। एप्पल कंपनी में Job पाने के लिए ऊपर बताई प्रक्रिया को फॉलो करे।

यदि इस पोस्ट से सम्बंधित आपके पास कोई सुझाव या सवाल हो तो हमे कमेन्ट करके जरुर बताये एवं अपने दोस्तों के साथ इसे साझा जरुर करे।

4 thoughts on “2023 में Apple में Job कैसे पाए? Salary, Apply Process, Qualification”

Leave a Comment