Jobentry.In

Find Your Job Fast



  • Home
  • Jobs
    • How to find job
  • Career
    • Skills
  • Amazing Fact
    • Top 5
  • Education
  • technology

Facebook me job kaise paye – 2021 में घर बैठे पैसा कैसे कमाये

Author - PINTU KUMAR

इंटरनेट की  दुनिया में आज Facebook का उपयोग कौन नहीं करता है और अगर facebook का उपयोग आप नहीं करते तो Whatsapp , Instagram  का यूज करते होंगे  जी हां यह अलग-अलग कंपनियां है जो फेसबुक की  है और यूजर्स अपनी समस्याओं को लेकर इंटरनेट पर तलाशते रहते हैं ,
साथ ही आपको ये भी जानना चाहिए की facebook के founder दुनिया के top rich man list में भी शामिल है तो ऐसी company में कौन नहीं जॉब करना चाहेगा | 
तो आइये दोस्तों जानते है की facebook जैसे दुनिया की top company में आप आसानी से जॉब कैसे प् सकते है Facebook me job kaise paye तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते है 
दोस्तों इस पोस्ट में हम facebook से सम्बंधित वो पूरी जानकारी लेंगे जिससे आप facebook में घर बैठे भी जॉब कर सकते है |
facebook me job kaise paye hindi
facebook me job kaise paye hindi

अनुक्रम

  • फेसबुक के बारे में (About facebook)
  • facebook me job kaise paye ? (How to get a job in facebook in hindi )
  • facebook office India में job कैसे पाए ?
  • facebook से घर बैठे पैसा कैसे कमाए ? ( How to earn money sitting at home from facebok )
  • अपने facebook page से पैसा कैसे कमाए ?
  • facebook में अपना product बेचकर पैसा कमाए कमाए ?
  • Freelance Facebook Marketer बनकर पैसा कैसे कमाए ?
  • Facebook App से पैसा कैसे कमाए ?
  • Facebook account बेचकर पैसा कैसे कमाए ?
  • Facebook Group से पैसा कैसे कमाए ?
  • निष्कर्ष

फेसबुक के बारे में (About facebook)

facebook जो कि इंटरनेट की दुनिया पर स्थित एक निशुल्क  सोशल मीडिया सेवा है जिसके माध्यम से  लोग अपने सदस्य अपने मित्र को अपने परिवारों और परिचितों के साथ संपर्क में रह सकते हैं |
Facebook की शुरुआत 2004 एक छात्र जिनका नाम मार्क जुकरबर्ग है ,उन्होंने facebook की शुरुआत की थी फेसबुक का नाम The Facebook था |कॉलेज में फेसबुक का यूज कर लोग बहुत प्रसन्न हुए और देखते ही देखते हैं | यह बहुत लोकप्रिय होने पर चैटिंग कुछ महीनों में सोशल मीडिया पूरे यूरोप में पहचान में जाना लगा और अगस्त 2005 में इसका नाम फेसबुक रखा गया |
facebook की branches वैसे तो दुनिया के देशों में स्थित है लेकिन फेसबुक का Headquarter- California, US States में स्थित और यहीं से कंपनी पूरे विश्व में नियंत्ररण करती है |
Mark Zuckerburg के दुसरे कंपनी जैसे Instagram और Snapchat से मिलते जुलते फेसबुक में अपनी जॉब पोस्टिंग recruitment  features add कर दी है जिसकी मदद से लोग अब जॉब की तलाश कर सकते हैं और आसानी तरीके से जॉब कर पाएंगे  |
तथा  जिन यूजर्स को नौकरी की तलाश है वह आसानी से अपने मनपसंद का हिसाब तलाश कर अप्लाई कर सकते हैं
दोस्तों ये थी facebook से जुडी कुछ जानकारियाँ आइये इसके बाद जानते है facebook me job kaise paye और उसके बाद जानेंगे इसमें salary कितनी होती है |

facebook me job kaise paye ? (How to get a job in facebook in hindi )

दोस्तों facebook me job pane के कई सारे माध्यम है है और साथ ही इसके अलग अलग प्रकार की जॉब है आप अपने Qualification के अंसार जॉब के लिए apply कर सकते है |
facebook में जॉब के लिए apply करने के लिए आपको निम्न steps को follow करना होगा |
  • सर्वप्रथम आपको  facebook job portal पर जाकर फेसबुक जॉब के लिए अपनी जॉब category सर्च करने होगी | मतलब आप अपनी पसंदीदा जॉब search करे |
  • Job post का फॉर्म apply करने से पहले आपको सारी terms and conditions में अच्छे तरीके से पढ़नी है |
  • इसके बाद आपके पास एक resume  होना चाहिए जिसमें आपकी सारी  Qualification, skills इत्यादि का वर्णन किया हो क्योंकि फेसबुक कंपनी के शब्दों को बारीकी से देखते पर और आपको जॉब के लिए Hire करती है |
  • फेसबुक द्वारा दिए हुए फॉर्म को अपने skill ,Education  के हिसाब से पूरा भरेंगे और अपनी resume को सबमिट करेंगे ध्यान रहे आप जॉब के लिए अप्लाई एक ही बार करेंगे बार-बार अप्लाई नहीं करेंगे |
आपकी फॉर्म सबमिट होने बाद आपको थोड़ा इंतजार करना होगा | दोस्तों इसके बाद Facebook company द्वारा आपको संपर्क किया जायेगा mail द्वारा या फिर जो भी आपने अपना contact details दिया है |
और पढ़े – Microsoft में जॉब कैसे अपये ?

facebook office India में job कैसे पाए ?

facebook  की branches दुनिया की लगभग हर देश में है उसी तरह facebook office India में भी है जो की हैदराबाद में है |
India स्थित facebook office में काम करने के लिए company समय समय पर अपनी website में job opportunities  निकालती है | आप इस website पर visit करके भी जॉब के लिए apply कर सकते है |
Facebook me job kaise paye hindi
Facebook me job kaise paye

facebook से घर बैठे पैसा कैसे कमाए ? ( How to earn money sitting at home from facebok )

हम में से कई लोग फेसबुक का उपयोग सिर्फ सोशल मीडिया में अपने दोस्तों  अपने परिवार  या परिचित लोगों से बात करने हेतु उपयोग करते हैं पर क्या आपको पता है कि लाखो लोग  facebook का उपयोग  पैसा कमाने के लिए भी करते हैं
दोस्तों  हमारे भारत में भी कई ऐसे लोग हैं जो फेसबुक से लाखों रुपए हर महीने कमा रहे हैं तो आइए हम जानते हैं कि आप फेसबुक से घर बैठे अपनी income generate  कैसे कर सकते हैं |
facebook  में घर बैठे काम करने के कई सारे तरीके हैं जो नीचे सूचीबद्ध है |
  • facebook में facebook page बनाकर आप कमाई कर सकते हैं
  • आप अपना product facebook में बेचकर पैसे कमा सकते हैं
  • freelance facebook marketer बनकर aअप पैसे कमा सकते हैं
  • facebook app से भी पैसे
  • आप अपने facebook account को बेचकर 
  • facebook group से
  • PPC network से 
तो दोस्तों देखा आपने आप फेसबुक से घर बैठे कितने तरीके से पैसा कमा सकते हैं साथ ही Facebook me job kaise paye  अब हम सारे तरीकों को विस्तार से जानेंगे और देखेंगे कि किस कैटेगरी से कितना पैसा कमा सकते हैं |

अपने facebook page से पैसा कैसे कमाए ?

Step 1– सर्वप्रथम अपना niche ढूंढें –
सबसे पहले आप को अपना Niche ढूँढना होगा | जिसका मतलब है  जिस topic पर आपको ज्यादा ज्ञान और आप उस पर लिखना पसंद करते हैं | 
आप जिस भी topic में लिखना चाहते है उसमे पूरी मेहनत और research काके लिखना प्रारंभ करे |
Step 2 – अपने फेसबुक पेज पर content कैसे पब्लिश करें ?
दोस्तों niche को find करने के बाद दूसरा step आता है content publish करना | जिस topic में आप लिखना चाह रहे है उसपर निरंतर लिखते रहे |कई लोग शुरुआत तो करते है लेकिन फिर कुछ दिनों के बाद छोड़ देते है जिससे उनकी बनी हुई audience तथा confidence दोनों खो जाता है |
इसी तरह से आपको अपने फेसबुक पेज पर निरंतर कंटेंट पब्लिश करते रहना है इससे visitors जो आपके फेसबुक पेज पर आकर पड़ेंगे उनको एक विश्वास हो जाएगा कि आप निरंतर अपने पेज पर बने रहते हैं जिससे आपकी भी visitors में काफी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी
आपको अपने article publish करने की समय तिथि को निश्चित करना होगा आप चाहे तो  2 दिन बाद या हफ्ते में एक बार भी article publish कर सकते हैं लेकिन ध्यान रहे समय निश्चित होना चाहिए
Step 3–अपने facebook visitors के साथ relationship building बनाएं 
इसमें अगर हम मार्केटिंग की बात करें तो रिलेशनशिप बिल्डिंग का होना बहुत ही जरूरी है क्योंकि अगर आपका पेज बहुत ज्यादा पॉपुलर हो जाता है तो आपके लिए बहुत अच्छी बात है क्योंकि इससे आपको कई सारे visitors customer में convert हो जाते है जिससे आप आपने product बेच सकते है |
Step 4– facebook  Page Marketing करके  
facebook page में अगर आपकी fan following बढ़ गयी हो तो आप इससे भी पैसा कम सकते है जो हमने निचे पूरा बताया है |

facebook में अपना product बेचकर पैसा कमाए कमाए ?

आप Facebook में ‌Make an offer use करके पैसे कमा सकते हैं |

Make an offer सेक्शन में जाकर अपने प्रोडक्ट कर लेंगे अपने लिंक बॉक्स में देकर उसके साथ कूपन कोड लगा सकते हैं ताकि जो उस चीज को ख़रीदे  उसमें discount भी मिले और आपकी product की बिक्री में हो |
ghar baithe facebook se paisa kaise kamaye

Freelance Facebook Marketer बनकर पैसा कैसे कमाए ?

दोस्तों आप facebook marketing में freelancing करके भी पैसा कम सकते है इसमें भी आप लोगो को अपना काम देकर उनसे पैसा कम सकते है बशर्ते आपको ऐसा लोग या फिर company ढूंढनी होगी जो अपना work facebook में किसी से करवाना चाहती है |

जिस तरह से लोग freelancer ,fiverr में जॉब search करने तथा company जॉब hire करती है उसी प्रकार facebook में भी आप work कर सकते है |

Facebook App से पैसा कैसे कमाए ?

facebook app से पैसा हम कई तरह से कमा सकते है लेकिन हमे exactly जानकारी नहीं होती की हम facebook app से पैसा कैसे कमा सकते है तो आईई हम आपको बताते है दोस्तों facebook app में निम्न प्रकार से पैसा कमा सकते है

  • facebook ad campaign द्वारा – facebook ad campaign चलाकर दुनिया की company और india में भी कई लोग इससे लाखो रुपया कमाते है | वो सबसे पहले किसी company से template आदि ad format बनाकर facebook में कोई भी product का ad run करवाते है |और जिससे उनके sale हुए product से प्रॉफिट होता है | facebook ad campaign को भी Digital Marketing का एक हिस्सा माना जाता है |
  • इसके साथ आप इसमें अपने target audience तक पहुंचकर अपने हिसाब से product sale कर सकते है |
  • ऐसी कई बड़ी कंपनिया है जो आपको ad format provide करती है लेकिन वो उसके बदले आपसे charges लेती है |
  • दोस्तों facebook ad campaign चलाने के लिए आपके पास investment  होना चाहिए और इसके साथ धैर्य भी क्योकि कई बार investment करने के बाद भी सफलता जल्दी नहीं मिलती है इसलिए धैर्य अतिआवश्यक है |
  • facebook ad campaign को पूरा समझे |

दोस्तों ये है facebook ad campaign के बारे में सच मानिये अगर आपने अच्छी तरह से अगर facebook ad campaign चलाना सिख गए और अपने targeted audience तक पहुँच पाए तो आप इससे अच्छी खासी income कर सकते है और आपको कोई अन्य काम करने की भी आवश्यकता नही होगी |

दोस्तों हमने पढ़ा Facebook me job kaise paye और इसके साथ ही घर बैठे पैसे कैसे कमाए आइये अब जानते है facebook account बेचकर पैसा कैसे कमाए |

Facebook account बेचकर पैसा कैसे कमाए ?

आज के युग में अपना facebook account भेचना एक trend सा बन गया है |
कई लोग तो सिर्फ facebook account बनाते ही है ताकि वो use अच्छी खासी amount में बेच सके |
Marketers ऐसे account को तलाशते रहती है जिनके fan following अच्छी होती है और जो थोडा unique होती है और marketers इसके लिए काफी पैसा देने को तैयार हो जाते है |
marketers इन account को खरीदकर उसमे अपने product को sale करती है और अलग अलग प्रकार से पैसा कमाती है |चूँकि यहाँ के audience facebook को ज्यादा महत्व देते है और वो product भी खरीदते है |

तो अगर आप facebook account बनाकर बेचना चाहते है तो आप ध्यान रखे की आपकी जो audience हो सारी unique हो ताकि आपकी facebook account की value ज्यादा हो |

Also Read – Google me job kaise paye

Facebook Group से पैसा कैसे कमाए ?

facebook group से भी आप income कर सकते है| सबसे पहले आपको एक facebook group create करना होगा और कोशिश करे की 10,000 से ज्यादा member आप जोड़  पाए और वह सारे member active हो |

इस्तना ही नहीं अगर आप facebook group से ही सिर्फ income generate करना चाहते है तो आपको अपने user के साथ engagement बनाये रखना होगा मतलब आपको दिन प्रतिदिन अपने audience के लिए blog , images,videos पोस्ट करना होगा | जिससे आपके audience हमेशा आपके connect में हो |

10000 active member होने के बाद आप monetization के लिए भी भेज सकते है facebook या फिर आप group में affiliate product को sale कर सकते है | Facebook me job kaise paye जानने के बाद

इसके अलावा भी आप निम्न तरीको से पैसा कमा सकते है |
निम्नलिखित तरीकों से आप facebook group से पैसा कमा सकते हैं
  • Paid surveys से –
  • Sponsorship content publish करके – जब आपके facebook group में member की संख्या बड़ी हो जाती है तब कंपनियां आपको sponsorship के लिए approach करती है | आप company की content को publish करके उनसे amount ले सकते है |
  • आप services /books को बेचकर – दोस्तों आप facebook group में books बेचकर या फिर अपने audience कोई service देकर उनसे charges ले सकते है |
दोस्तों ये वो तरीके है जिससे आप घर बैठे facebook में काम करके आसानी से  पैसा कमा सकते है  |

निष्कर्ष

दोस्तों अगर आपने ऊपर दी गई सरे लेख को को ध्यान से पढ़ लिया है तो आपको

समझ आ गया होगा कि अब facebook me job kaise paye और फेसबुक से पैसे कमाए |

facebook से पैसा कमाना इतना भी मुश्किल नहीं है बशर्ते आपको धैर्य रखना होगा क्योंकि जितने भी ऑनलाइन काम करके पैसे कमाते हैं वह भी शुरुआत में धैर्य रखते हैं और जो धैर्य नहीं रख सकते इस क्षेत्र में पैसा नहीं कमा सकते हैं |
मुझे पूर्ण आशा है कि आपको यह फेसबुक से पैसे कैसे कमाए या घर बैठे facebook से पैसा कैसे कमाये पसंद आया होगा और पूरी जानकारी दे पाए अगर आपको अच्छे से समझ आया है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं और उन्हें भी बता सकते हैं
दोस्तों मेरा हमेशा से यही कोशिश है कि  आपको जिस टॉपिक के बारे में बताता हूं उसका पूरा ज्ञान दे सकूं ताकि आप अपने जीवन में से apply कर सके और आगे बढ़े दोस्तों अगर आपके मन में कोई सवाल तो आप नीचे comment करके पूछ सकते हैं साथ ही हमारे साथ संपर्क भी कर सकते हैं |
Thank You
facebook
Share on Facebook
Twitter Tweet
Follow Follow us
custom Share
custom Share
custom Share
custom Share
custom Share

Filed Under: How to find job, Jobs Tagged With: Flipkart me job kaise paye, job kaise paye, microsoft job, गूगल में जॉब कैसे

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Please follow & like us :)

Facebook
fb-share-icon
Twitter
Tweet
LinkedIn
Share

Categories

  • Career
  • Education
  • How to find job
  • Jobs
  • Skills
  • Technology
  • Top 5

Featured Post

Sarkari job kaise paye

Sarkari job kaise paye ? | पूरी जानकारी | Polytechnic क्या है | कैसे करे ?

दोस्तों आज की इस पोस्ट में दो चीजों के … [Read More...]

writer kaise bane

Writer kaise bane ? How to become a writer in hindi

दोस्तों आज हम बताएँगे की आप writer kaise … [Read More...]

Apple Company me job kaise paye

एप्पल में जॉब कैसे पाए ? पूरी जानकारी | Salary | Qualification

दोस्तों Apple जो की दुनिया की सबसे बड़ी … [Read More...]

Cardiologist Surgeon kaise bane

Cardiologist Surgeon kaise bane ? पूरी जानकारी | How to become cardiologist surgeon

नमस्कार दोस्तों आज कल दुनिया में Heart … [Read More...]

graphic designer kaise bane

Graphic Designer kaise bane ? 2021 में | पूरी जानकारी | step by step | salary

नमस्कार दोस्तों आज के इस digital युग में … [Read More...]

ISRO me job kaise paye

ISRO me job kaise paye – (2021) पूरी जानकारी | step by step | Salary | Qualification |

दोस्तों आज हम बात करेंगे कि ISRO‌ me job … [Read More...]

Private job kaise dhundhe

प्राइवेट जॉब कैसे ढूंढे – 2021 में | पूरी जानकारी | नौकरी कैसे पाए

Private job kaise dhunde _ आज के इस भाग … [Read More...]

IT software Company me job kaise paye

ऐसे पाए software कंपनी में जॉब – पूरी जानकारी | IT software Company me job kaise paye

यदि आप IT Software Comapny/Sector  में … [Read More...]

microsoft me job kaise

Microsoft me job kaise paye – (2021) पूरी जानकारी | step by step

दोस्तों दुनिया  की सबसे बड़ी software … [Read More...]

facebook me job kaise paye hindi

Facebook me job kaise paye – 2021 में घर बैठे पैसा कैसे कमाये

इंटरनेट की  दुनिया में आज Facebook का … [Read More...]

google me job kaise milegi

Google me job kaise paye | पूरी जानकारी – step by step in Hindi पूरी जानकारी

दोस्तों आज Google का प्रयोग कौन नहीं … [Read More...]

Recent Comments

  • Pintu Kumar on ऐसे पाए software कंपनी में जॉब – पूरी जानकारी | IT software Company me job kaise paye
  • RAVI KUMAR on ऐसे पाए software कंपनी में जॉब – पूरी जानकारी | IT software Company me job kaise paye
  • Flipkart me job kaise paye - पूरी जानकारी | Salary | Qualification - Jobentry.In on ISRO me job kaise paye – (2021) पूरी जानकारी | step by step | Salary | Qualification |
  • Pintu Kumar on ऐसे पाए software कंपनी में जॉब – पूरी जानकारी | IT software Company me job kaise paye
  • Amit Yadav on Google me job kaise paye | पूरी जानकारी – step by step in Hindi पूरी जानकारी

JOBENTRY.IN is a blogging platform where you can read a lot of unique articles related to jobs, education, technology and can increase your knowledge level and also write your article. Read More…

Recent Posts

  • AAFT kya hai | admission कैसे ले film school में | पूरी जानकारी
  • Sarkari job kaise paye ? | पूरी जानकारी | Polytechnic क्या है | कैसे करे ?
  • Linkedin kya hai ? पूरी जानकारी | All about linkedin app in hindi

Pages

  • About Us
  • Contact Us
  • Jobentry – Find Your Perfect Job
  • Privacy Policy
  • Terms & conditions

Copyright © 2020-21. Jobentry