
अनुक्रम
NEET kya hai (What is NEET in hindi)
NEET की जरूरत क्यों पड़ी ?
- इनमे से AIPMT… CBSE (Central Board Of Secondary Education)
द्वारा करवाया जाता था। हर state भी अलग अलग मेडिकल entrance Test करवाता था। तो इस situation में हर student को लगभग 7 से 8 entrance exam देने पड़ते थे। - जिससे ना केवल उन्हे बहुत pressure मे रहते हुए perform करना पड़ता था। बल्कि हर exam के साथ application fees और entrance Test मे appear होने के लिए बहुत सारा खर्चा भी हुआ करता था।
- तो इस financial burden को हटाने और time और effort को waste होने से रोकने के लिए NEET exam लाया गया। अलग अलग exam को clear करने के लिए अलग अलग syallubus को पूरा करने जैसे की stress को भी NEET exam से दूर कर दिया है।
- क्योंकि अब मेडिकल courses से admission के लिए सिर्फ एक exam यानी की NEET को clear करने की जरूरत है।
तो इस तरीके से NEET ने AIPMT और state level CET जैसे Delhi PMT, MHCET, RPMT, WBJEE, EAMCET को replace कर दिया है, और ये काफी अच्छी बात है।
IELTS Exam क्या होता है ? पूरी जानकारी

NEET exam के लिए Qualification क्या होनी चाहिए ?
अब दोस्तों आगे NEET से जुड़ी कुछ important बात करे तो NEET (UG) 2019 5 मई को हुआ और 5 जून 2019 को इसका result declear कर दिया गया।
- ये एक सिंगल stage exam है और ये offline होता है। आने वाले सालों मे ये exam offline होगा या online ये अभी तय नही हुआ है।
ये भी possibilities है की आगे होने वाले NEET साल मे एक बार होने की बजाए दो बार हो। - इस exam की duration 3 hours होती है।
- इसमे objective type question होते है। और negative marking भी होती है।
- इस exam मे बैठने के लिए 12th में physics, chemistry और biology/ bio-technology subjects होने चाहिए। और इस exam में physics, chemistry और biology ( Botany, zoology) subject के question शामिल होते है।
- NEET में appear होने के लिए maths होना जरूरी नही होता है।
- इस exam को देने के लिए candidate की उम्र कम से कम 17 साल होनी चाहिए।
- जबकि इस exam के लिए कोई upper age limit नही है।
- इस exam में appear होने के लिए unreserved category के candidates को class 12 में physics, chemistry और biology/ बिओटेक्रोलॉजी subjects में minimum 50%marks लाना जरूरी होता है।
- जबकि OBC, SC, ST candidates के लिए ये 40% है। इस exam को clear करने के लिए candidate कितने भी attempt ले सकता है।
- Candidate का indian होना जरूरी है।
NEET exam से जुड़ी important information देने के बाद इसकी preparation से जुड़ी बातें करना जरूरी है। neet kya hai
और पढ़े – Cardiologist surgeon कैसे बने ? पूरी जानकारी
NEET Exam की तैयारी कैसे करे ?
ये सबसे important decesion सोच समझ कर लीजिये की क्या सही में आप अपने आप को doctor के तौर पर अपने आप को देखना चाहते है। और
अगर जवाब yes है तो पूरी तरीके से आप खुद को इस exam के लिए तैयारी मे जुट जाइये। क्योंकि अपने सपने को हकीकत बनाने का दम सिर्फ आप ही मे है।
इसलिए अपना पूरा focus इस exam को crack करने पर लगाइये। इसके लिए 12th standard का exam भी आपको अच्छे से clear करना चाहिए। और गौर कीजियेगा की आपकी school education इतनी पकड़ होगी उतना ही आसान आपके लिए इस exam को crack करना होगा।
इसलिए physics, chemistry और biology में basics को क्लीयर (Clear) करते हुए ही आपको आगे बढ़ना होगा। Time manage करना सीखिये ताकि इस exam को crack करने और अपने सपनो को real करने के process में आपको टाइम की कमी महसूस ना हो।
अगर आप पहले भी NEET दे चुके है। और next attempt की तयारी में जुटे है, तो याद रखिये last exam में होने वाले mistakes का analyses जरूर कीजिए।
अगर आपने वो किया तो क्यु किया, किस reason से किया। ताकि अगले attempt में आप फिर से वही mistakes repeatना करे। जिसकी वजह से आप वो exam crack नही कर पाए थे।

NEET clear करने की proper stragety क्या होनी चाहिए ?
- NEET clear करने के लिए अपने vision को clear रखिये।
- Authentic books की help लीजिए।
- Practice करती रहिये। और
- अपने health का भी खयाल रखिये। ताकि आप अच्छे से perform कर सके।
- कम से कम 6 से,7 घंटे की नींद जरूर लीजिए।
- क्योंकि बिना अच्छी और पूरी नींद की आप किसी भी topic को अच्छे से समझ नही सकते है। इसका negative impact आपके body और mind पर पड़ेगा।
- तो खुद को एक कमरे में अलग करके दिन रात पढ़ते रहने के बजाय सही time table बनाइए और शुरुआत कीजिये
- अपना पूरा focus इस exam को crack करने पर लगा दीजिये।
- इसके लिए आपको normal routine को follow करने की जरूरत होगी। ना की stress और pressurse से भरी routine की।
- इसलिए helathy mind और body के साथ आप जुट जाइये।
Next NEET exam के लिए सही guidance के साथ सही direction में चलते ही इस exam को crack करिये। All the best.
[…] NEET kya hai ? पूरी जानकारी […]