दोस्तों आज दुनिया पूरी तरह से तकनीकी के रूप में बदल रही है नमस्कार दोस्तों आज बात करेंगे कि आप Robotics Engineer kaise bane दोस्तों हाल ही में प्रकाशित इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रोबोटिक्स के अनुसार इस समय रोबोट तेजी से बढ़ता हुआ वैश्विक कारोबार बन गया है वर्ष 2019 में दुनिया भर में करीब 430000 से भी ज्यादा रोबोट बनाये गए हैं और यह आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले करीब 3 से 4 गुना ज्यादा बढ़ गया है।
वर्ष 2019 के अंत तक चीन में रोबोट्स की की कुल संख्या 280000 से भी ज्यादा थी और वही भारत की बात करें तो रोबोट्स की संख्या 25000 थी । रोबोटस मनुष्य को शारीरिक क्षमताओं की मामले में पीछे छोड़ दिया है वहीं अब दिमागी कामों के मामले में भी रोबोट इंसान को पछाड़ सकता है ।
जापान के Soft Bank जैसी दुनिया की कई कंपनी मानव मस्तिक की तरह काम करने वाले रोबोट्स तेजी से विकसित कर रही है यह रोबोट, डॉक्टर ,सैनिक ,संपादक ,अकाउंटेंट ,सेल्समैन और कई तरह के काम कर सकते हैं अगर हम बात करें भारत में रोबोट्स का कार्य वाहन उद्योग में ज्यादा होता है Ford की सानंद स्थित नहीं इकाई में 437 रोबोट है बॉडी शॉप में 95 फ़ीसदी काम रोबोट से कराया जाता है तो दोस्तों इन आंकड़ों को देखकर कहा जा सकता है कि रोबोटिक्स के क्षेत्र में कैरियर की संभावना काफी ज्यादा है
Robotics की विशेषताएं —
- Artificial intelligence
- Computer aided manufacturing
- Signal processing
- Micro robotics
- Air Traffic management system
- Digital electronic and microprocessor
- Automation
- Medical robotics
- Robot motion planning
- Bio Cybermatics
दोस्तों अब आगे जानेंगे रोबोटिक्स इंजीनियर बनने की पूरी जानकारी तो आइए सबसे पहले हम जानते हैं|
Robotics Engineer kaise bane
रोबोटिक्स क्या है ? ( What is Robotics in hindi )
रोबोटिक्स विज्ञान के अंतर्गत मेकेनिकल और कंप्यूटर इंजीनियरिंग का समन्वित उपयोग होता है इसके तहत रोबोट के डिजाइनिंग उनका अनुरक्षक नए एप्लीकेशन का विकास और अनुसंधान जैसे काम में शामिल किए जाते हैं रोबोटिक्स में manipulation तथा processing के लिए कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है |
रोबोटिक्स इंजीनियरिंग शाखा में Basic इंजीनियरिंग के सिद्धांत और रोबोट का विकास तथा उपयोग करने के लिए तकनीकी दक्षता सिखाई जाती है इसमें डिजाइन डिस्ट्रक्शन ऑपरेशन टेस्टिंग सिस्टम मेंटेनेंस और रिपेयरिंग जैसी चीजें शामिल होती है
- रोबोटिक्स को सामान्यता 4 वर्गों में बांटा जा सकता है-
Personal robot - Medical robot
- Auto norms robot
- Company robot
इनमें सबसे बड़ी श्रेणी औद्योगिक रोबोट्स (Company Robot) की होती है जो साधारण प्रोग्राम रोबोट होती है जिनका इस्तेमाल ज्यादा मात्रा में होता है ऊद्योग में रोबोट का उपयोग निर्माण प्रक्रिया को तेज करने के लिए किया जाता है|
बहुत अधिक रोबोट्स के द्वारा वेल्डिंग , पेंटिंग ,और मशीन में कलपुर्जे को टाइट करने के लिए किया जाता है इसके साथ ही रोबोट्स का उपयोग जैसे मोबाइल कंपनियों में भी किया जाता है और मोबाइल कंपनियों में मोबाइल पार्ट्स को विभिन्न विभिन्न तरीकों से लगाने का कार्य करता है
आइए अब हम बात करते हैं कि इस क्षेत्र में रोबोटिक इंजीनियर क्या है और
Robotics Engineer kaise bane ? (How to became Robotics Engineer in hindi)
रोबोटिक्स के अंतर्गत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का अध्ययन किया जाता है यह कंप्यूटर विज्ञान की वह शाखा है जिसमें यह सीखा जाता है कि कंप्यूटर में मनुष्य के जैसी बुद्धि कैसे आए रोबोटिक्स इंजीनियर का काम ऐसे रोबोट्स प्रोग्राम को बनाना होता है जो इंसान के कामों को आसानी से कर सके |
इसमें रिसर्च के दो मुख्य धारा होती है –
- मनुष्य सबसे बुद्धिमान होता है और इसलिए मनुष्य का अध्ययन किया जाए और मनोविज्ञान के आधार पर रोबोट्स को अच्छी तरह से बनाया जाए
- घटना प्रधान संसार के बारे में साधारण ज्ञान के बारे में की बातों के अध्ययन से संबंधित है रोबोटिक्स इंजिनियर एक ऐसे सिस्टम विकसित करते हैं जिससे मशीन से आसानी से इंटरेक्ट किया जा सके
इसे भी पढ़े – Google में job कैसे पाए
robotics engineer kaise bane
?
रोबोटिक्स इंजिनियर के लिए Qualification

तो दोस्तों आइए जानते हैं कि रोबोटिक्स इंजीनियर बनने के लिए क्या जरुरी होता है क्या Qualification की आवश्यकता होती है और आपके पास कौन सी डिग्री होनी चाहिए साथ ही आपकी शिक्षा लेवल क्या होगी आइए हम इस बारे में विस्तार से जानते हैं–
- रोबोटिकस इंजिनियर बनने के लिए इंजिनियर डिग्री बहुत जरूरी होती है
- इस क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक तथा कंप्यूटर साइंस जैसे सहयोगी ज्ञान का शामिल होना बहुत जरूरी होता है इसलिए रोबोटिक्स में करियर बनाने वालों को इस क्षेत्र से संबंधित तकनीको ज्ञान अवगत होना चाहिए |
- अगर आप रोबोटिक्स में डिजाइनिंग तथा कंट्रोल में विशेष शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको मेकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल करनी होगी |
- कंट्रोल तथा डिजाइनिंग बनने के लिए इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में B.Tech डिग्री लाभदायक होती है
- रोबोटिक्स में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले विद्यार्थी गणित में बहुत अच्छे होने चाहिए
- रोबोटिक्स के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए 12वीं में भौतिकी तथा गणित का विषय होना चाहिए और इसके साथ ही उच्चतम प्रतियोगी तथा तकनीकी क्षेत्र में उत्सुकता तथा कुछ नया करने के लिए सृजनात्मक योग्यता भी बहुत जरूरी है
- रोबोटिक्स में करियर बनाने वालों को सबसे पहले कंप्यूटर आईटी मैकेनिकल, मैट्रिक इलेक्ट्रॉनिक्स ,इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग करना होगा | इससे इस क्षेत्र में प्रवेश की संभावना बढ़ जाती है एक मास्टर डिग्री की बात करें तो आप कैरियर को आगे बढ़ा सकते हैं और रोबोटिक्स इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री के साथ अच्छा वेतन भी पा सकते हैं ज्यादा स्कूल मास्टर के कार्यक्रम की पेशकश शुरू कर दिए हैं जो बुद्धिमान मोबाइल उपकरणों को बनाने के लिए और उपयोग करने के लिए स्नातक लेवल पर सीखने वाले विद्यार्थी इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर इंजीनियरिंग अव्धार्नाओ को आकर्षित करते है |

Robotics Engineer की सैलरी कितनी होती है ?
Qualification के बाद अब हम जानते हैं कि रोबोटिक्स इंजिनियर की सैलरी क्या मिलती है | सैलरी की बात आए तो यह जानने की उत्सुकता होती है क्योंकि हमें काम के साथ-साथ पैसों की आवश्यकता होती है अपने निजी जीवन को चलाने के लिए तो आइए अब हम जानते हैं कि रोबोटिक्स इंजीनियर की सैलरी क्या होती है
- 2015 में इंजीनियर का औसत वेतन $95900 था |
- इसी के साथ वर्तमान समय में रोबोटिक्स इंजीनियर की सैलरी है बढ़कर $100000 से $120000 तक हो गई है
अगर आप पूरी मन के साथ काम करते हैं तो आपको भी अच्छी सैलरी मिल सकती है
रोबोटिक्स इंजीनिय में कोर्स करने वाले विद्यार्थी को ज्यादातर अंतरिक्ष अनुसंधान जैसे इसरो में नौकरी के अवसर मिलती है और माइक्रोचिप बनाने वाले कंपनी में जॉब मिलती है साथ ही परमाणु संयंत्र अनुसन्धान , खनन आदि क्षेत्रों में आपकी जॉब पाने की दरवाजा खोल जाती है
Conclusion
Leave a Reply