दोस्तों आज Google का प्रयोग कौन नहीं करता क्योंकि आप भी कहीं ना कहीं Google की मदद से पोस्ट पढ़ रहे है Google me job पाना इतना भी मुश्किल नहीं है जितना शायद हम अपने सोचते हैं हम में से कई सारे लोग Google me job kaise milegi सोच रहे है तो
आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा भी आप गूगल में जॉब कैसे पाए या गूगल में जॉब कैसे पाए और साथ ही मैं आपको गूगल में जॉब करने के लिए Google Job Qualification क्या है , कैसे अप्लाई करेंगे, Google में जॉब करने के लिए documents क्या क्या आवश्यकता होती है
Google job interview में क्या पूछा जाता है और साथ ही की सबसे महत्वपूर्ण बात की Google Job Salary क्या दी जाती है मैं सारी जानकारी इस पोस्ट में बताऊंगा |

Google me job kaise milegi (How to get job in Google in hindi )
( गूगल में जॉब कैसे पाए )
ज्यादातर लोग गूगल में काम करना क्यों पसंद करते हैं ?
गूगल जो इंटरनेट दुनिया की नंबर 1 कंपनी है और दुनिया भर में गूगल के करीब 500 करोड़ Google user है और और सिर्फ भारत में 50 करोड़ से भी ज्यादा गूगल यूजर्स है क्योंकि गूगल अपने बेहतर परफॉर्मेंस के कारण जानी जाती है और
इस में काम करने वाले लोग भी उतना ही खुशी के साथ काम करते हैं दोस्तों क्या आपको पता है की गूगल कंपनी में दुनिया के top psychologist काम करते हैं और Google word colour में psychologist design करते है और यही कारण है कि
गूगल में काम करने वाले एम्पलाई कभी दुखी नहीं रहते क्योंकि गूगल को पता है जितना खुश उनके Employee रहेंगे उतना बेहतर गूगल होगा तो चलिए अब हम जानते हैं कि आप गूगल में जॉब कैसे पाए |
Google की रोचक जानकारी (About Google)-
गूगल वर्ल्ड की नंबर वन कंपनी में से एक है साथ ही गूगल की स्थापना 4 सितंबर 1998 को हुई थी आज गूगल की बेहतरीन परफॉर्मेंस की वजह से इतना लोकप्रिय हो गया है कि लोग इंटरनेट को गूगल के नाम से जानते हैं|
Google के Official Application –
Gmail, YouTube, Google Map, Google Playstore,,Chrome यह सभी गूगल के एप्लीकेशन है जिससे गूगल हर साल नई नई कंपनियां खरीदता रहता है|
और अपने कंपनी के परफॉर्मेंस को आगे बढ़ाता है क्या अपने एक बात ध्यान दिया हे गूगल आपके जरूरत के हिसाब से वह सारे एप्लीकेशन available करवाता है जिसकी आपको सख्त जरूरत होती है जैसे Gmail, YouTube, Google Map, Google Playstore,,Chrome Browser
Google के कहां-कहां Branch है?
वैसे तो दुनिया के हर देश में गूगल ने अपना ब्रांच खुला हुआ है लेकिन उसका मेmain head office – California , United States में स्थित है|
गूगल में जॉब पाने के लिए क्या जरुरी है ?
- गूगल में जॉब पाने के लिए सबसे पहले आपको अपने आप को Google Employee की तरह से तैयार करना होगा
- गूगल में जॉब के लिए अप्लाई करना पड़ेगा जो मैं आपको आगे बताऊंगा
- गूगल द्वारा ली गयी परीक्षा देनी होती है
- परीक्षा को पार करने के बाद आपको गूगल में इंटरव्यू के लिए जाना होगा |
Graphic Designer कैसे बने ? पूरी जानकारी |
Google me job Employee को मिलने वाली फ्री सुविधाए –
google me job kaise paye
गूगल में जॉब करने के फायदे फ्री सुविधाएं
Free Food – गूगल आपके खाने का पूरा ध्यान रखती और आपको दिन में तीन बार फ्री खाना खाने की सुविधा देती है
Free Swimming pool आप गूगल में जॉब करने के साथ-साथ वहां के स्विमिंग पूल का भी आनंद ले सकते और इसके लिए आपको कोई अलग से charges नहीं देनी होती है
Relax Home– Google आपको रिलैक्स हाउस, गार्डन जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराती है
Great Culture – गूगल मै काम करते वक्त आपको काफी अच्छा महसूस होता है क्योंकि गूगल के ऑफिस में ऐसा माहौल बनाया है कि आपको काम करते वक़्त कभी डिप्रेशन नहीं होता है
Free GYM –गूगल आपकी Health की भी काफी ध्यान रखती है और इसके साथ आपको GYM की सुविधा उपलब्ध करवाती है ताकि आप स्वस्थ रहें
Medical Staff facility – अगर आप बीमार हो जाते हैं या फिर आपको कहीं चोट लग जाती है तो गूगल best Medical Staff की सुविधा उपलब्ध कराती है और आप अपनी अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं
Paternity/Maternity– Google द्वारा सात हफ्तों तक Paternity Leave दी जाती और 18-12हफ्तों तक Maternity leave दी जाती है
Hobbies – Google आपकी hobbies को सपोर्ट करती है और गूगल का यह मानना है कि गूगल के एंप्लॉय की जिस चीज में hobby है वह उसे इंजॉय करें और अपनी लाइफ को बैलेंस बनाए रखें और साथ ही काम को और ज्यादा इंजॉय तरीके से करें
Death Benefits – Google jobs के दौरान अगर किसी गूगलर यानि काम करने वाले Employee की मृत्यु हो जाती है तो उसके पति या पत्नी को आने वाले 10 सालों तक गूगल सैलरी का 50% चेक देकर मदद करती है और
इसके साथ ही यदि उनकी पति या पत्नी की भी मृत्यु हो जाती है तो मृतक के बच्चों को 19 साल की Age तक हर महीने 51000 रूपये गूगल द्वारा दिया जाता है और 23 साल की Age तक फ्री Education देती है|
दोस्तों यह सारे वह बेनिफिट्स हैं जो गूगल एंप्लॉयज को मिलती है|
Google Job Qualification क्या होना चाहिए ?
आइये अब हम जानते है की Google me job Qualification क्या है ?
अगर आपके मन में गूगल में जॉब करने का ख्याल आया होगा तो आइए अब हम जानते हैं कि गूगल में जॉब के लिए क्या-क्या Qualification की आवश्यकता होती है
गूगल में जॉब करने के लिए आपके पास कुछ Qualification होना चाहिए
- Education Qualification – गूगल आपकी एजुकेशन क्वालीफिकेशन आपके नौकरी के हिसाब से लेती है आप किस तरह की नौकरी लेना चाहते हैं उस अनुसार ही को एजुकेशनल क्वालीफिकेशन आपसे लेती है
- आवेदक को कंप्यूटर के बारे में पूरा ज्ञान होना चाहिए
- इंग्लिश भाषा की पूरी तरह से ज्ञान होना चाहिए
- Maths में भी आपका ज्ञान अच्छा होना चाहिए
- आवेदक इंटेलिजेंट होना चाहिए
- आवेदक रीजनिंग सब्जेक्ट की भी अच्छा समझ होना चाहिए
- आवेदक मेंटली रूप से स्वस्थ होना चाहिए
ये सारे Qualification के साथ आप google job aaply कर सकते है|
तो आइये अब हम जानते है Google me job apply kaise kare
सबसे पहले आपके पास से एक अच्छे resume होने चाहिए उसमें आपके Qualification, skills, Habbit और आपकी सारी विशेषताओं के बारे में बारे में वर्णन किया हो
फिर आपको इस वेबसाइट में जाकर https://careers.google.com पर अपने Education ,skills के हिसाब से जॉब सर्च करनी है जिस कैटेगरी में आप जॉब करना चाहते हैं
या फिर आप naukri.com की वेबसाइट पर भी मैं जाकर भी आप गूगल में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं
Form मैं भरी हुई सारी जानकारी और आपके रिज्यूम के आधार पर तय किया जाता है आपको आगे इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा या नहीं
तो आप ऊपर पढ़ कर समझ गए होंगे की Google me job kaise milegi
Google me job Interview कैसा होता है?
क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे कठिन इंटरव्यू गूगल द्वारा लिया जाता है
नहीं जानते ?

तो आइए आगे हम जानते हैं यदि गूगल को लगता है कि आप एक गूगलर यानी Google Employee बन सकते हैं तो आपको भी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है चलिए अब हम जानते हैं कि google me job kaise milegi इसमें interview का क्या प्रोसेस है
गूगल द्वारा इंटरव्यू किस तरह से लिया जाता है
- गूगल द्वारा Interview कठिन लिया जाता है और आपसे बहुत ही अलग तरह के सवाल किए जाते हैं
- गूगल मै जॉब इंटरव्यू काफी स्ट्रिक्ट होता है क्योंकि इसमें विश्व भर से लोग इंटरव्यू देने आते हैं
- गूगल के इंटरव्यू में आपको बहुत सारी बातों को ध्यान में रखना होता है जैसे आपके एक्टिविटी , मेन्टल हेल्थ
- गूगल में जॉब पाने के लिए एक आपकी सही मानसिकता होनी आवश्यक है
- गूगल में पाने के लिए आपको कंप्यूटर एवं तकनीकी जानकारियों का सही ज्ञान होना आवश्यक है
- गूगल में जॉब के लिए एडवांस माइंडसेट होना जरुरी है
- इंटरव्यू में आपकी योग्यता परखा जाता है
- इंटरव्यू आप ओं;इने या ऑफलाइन आपके फ़ोन से लिया जाता है
- इंटरव्यू आप पुरे आताम्विस्वास के साथ दे क्योकि यही तय करती है की आपको जॉब मिलेगी या नहीं
इंटरव्यू के बाद आती है सैलरी हम में से कई लोग सैलरी को लेकर बहुत उत्सुक होते है जी गूगल जैसी बड़ी कंपनी में सैलरी कितनी होती है तो आइये जानते है Google job salary क्या होती है|
Google me Job Salary कितनी होती है?
Sundar Pichai का नाम तो आपने सुना होगा जो India, Tamilnadu के रहने वाले है उन्होंने अपनी म्हणत और लगन से Google CEO का पद पाया है जो हमारे लिए गर्व की बात हैऔर इनकी Package 2019 की 1707 करोड़ थी|
Google job salary Google Employee को उसके पद और काम की अनुसार से दिया जाता है गूगल की सैलरी का मंथली पैकेज हज़ारो से शुरू होकर करोड़ तक जा सकता है तो इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं क्या अगर आप गूगल में जॉब करने के योग्य तो आपकी भी अच्छी खासी इनकम हो सकती है|
और पढ़े – Facebook me job kaise paye
Top 10 Best tarika English sikhne ka
Property Dealer लाखो कैसे कमाए
निष्कर्ष –
तो दोस्तों इस पोस्ट को पूरा पढने के बाद आप समझ गए होंगे की Google me job kaise milegi या google me job kaise paye ये थी details information जिसमे आपने जाना की
- Google me job kaise milegi या Google me job kaise paye
- Google Job की Qialification क्या है
- Google job में मिलने वाली सारी सुविधाए के बारे में
- Google job में इंटरव्यू कैसा होता है
- इसके साथ ही Google Employee की सैलरी क्या होती है
दोस्तों अगर आप यहाँ तक पढ़ रहे है तो इसका मतलब आप Google me job करना चाहते है तो अब आप जॉब के लिए try कर सकते है
दोस्तों उम्मीद करता हु इस पोस्ट से आपको काफी जानकारी मिली होगी अगर आपके मन में इससे सम्बंधित कोई सवाल हो तो आप comment कर हमे पूछ सकते है साथ ही दोस्तों के साथ साझा जरुर करे|
Thank You
Thanks ford Information
Google me job kaose milega
Nice Article nd very interesting topic that how can we get Google job….. Thanks…